February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बड़सर उपमंडल में 14 मार्च से 30 अप्रैल तक हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध

बड़सर 08 मार्च। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में 14 मार्च से आरंभ हो रहे चैत्र मास मेलों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसी कड़ी में एक आदेश जारी करते हुए बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बड़सर उपमंडल में 14 मार्च से 30 अप्रैल तक किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि मेला डयूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। एक अन्य आदेश जारी करते हुए एसडीएम ने मंदिर परिसर, लंगर परिसर और न्यास कैंटीन नंबर एक से कैंटीन नंबर 2 तक के क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजे और लाउड स्पीकर इत्यादि पर भी 14 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि मंदिर अधिकारी की अनुमति के बगैर निजी लंगरों पर भी पाबंदी रहेगी। एसडीएम ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी