February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बड़सर का आदर्श शर्मा पैरा ओलंपिक खेलों में राज्य स्तर पर प्रथम

दिसम्बर 15 और 16 को शिमला के इनडोर और आउटडोर स्टेडियम में दो दिवसीय दिव्यांगो की खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़सर के आदर्श शर्मा ने 100मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करके अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। आदर्श शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों में भाग लेगा।हम प्रधान राजेंद्र सिंह सपाइया व सेक्रेटरी अनिल कुमार शर्मा जी तथा कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बर्मा जी और ललित ठाकुर जी का दिल से धन्यवाद करते हैं।इन सब के सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ रहा है और दिव्यांग बच्चों को देश विदेश में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल रहा है। सरकार और स्वयं सेवक संस्थाओं को समय-समय पर दिव्यांग बच्चों की सहायता करनी चाहिए। जिससे बच्चे देश विदेश जाकर हिमाचल प्रदेश नाम रोशन कर सके।