संवाददाता कृष्ण की बड़सर से रिपोर्ट: बड़सर उपमंडल के साथ लगते क्षेत्र नघियार में सरकारी बस के ना चलने से नघियार क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। बता दें की यह बस मैहरे से बाया नघियार की बस का हर समय ना आने के वजह से लोग परेशान हो चुके हैं पथलियर निवासी पुरुषोत्तम सिंह रणवीर सिंह कश्मीर सिंह वीरेंद्र कुमार अशोक कुमार सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 1 हफ्ते में एक या दो दिन इस रूट पर यह बस आती है और जाती है और बाकी शेष दिनों में बस में तकनीकी खराबी बताई जाती है जिसकी वजह से लगभग 10 से 15 गांव के लोग इस बस के ना आने की वजह से काफी परेशान है लोगों को अपनी स्कूल ले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए या तो किराए पर गाड़ियां मंगवानी पड़ती हैं या उन्हें पैदल स्कूल भेजना पड़ता है और साथ ही छुट्टी के समय में भी बच्चों को वापस पैदल आना पड़ता है या टैक्सी के माध्यम से उनका घर मंगवाना पड़ता है लोगों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से अपील की है कि अगर सरकारी बसों में इस तरह की तकनीकी खराबियां रहती हैं तो इस समय सारणी पर अन्य सरकारी या प्राइवेट बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि इस रूट की जनता जो है जिस तरह की परेशानियां झेल रही है उनसे छुटकारा मिल सके और इस रूट के लोगों को बस के ना आने की वजह से विभिन्न गांव के लोग प्रशासन से काफी खबर नजर आ रहे हैं और लोगों ने इस स्कूली समय को लेकर बताया कि सुबह 7:45 बजे और 3:15 बजे और 6:15 बजे की समय सारणी जो है यह बहुत ही जरूरी समय है जिस पर बेसन के रूट जो है उपलब्ध करवाए जाएं ताकि लोगों को इस तरह की बड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सके
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन