March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बड़सर रेड स्टार जिम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर की strongman प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम किया रोशन!

बड़सर विधान सभा क्षेत्र से रेड स्टार जिम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर की strongman प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें गौरव बन्याल गांव भकरेडी जिसने 3 गोल्ड 1 सिल्वर, रितिका शर्मा, गांव टिक्कर ब्रह्मणा, 2 गोल्ड 1 सिल्वर, शाहिल राणा गांव साहरवीं तहसील गलोड 2 गोल्ड 3 कांस्य , प्रियंका गांव तुखानी 5 सिल्वर और कपिल बन्याल 1 सिल्वर 2 कांस्य पदक प्राप्त किए ! सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवम बधाई ! मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं! RED STAR CLUB