December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बदले की भावना से कार्य कर रही प्रदेश सरकार : मनोज मनु

चम्बा :- ग्राम पंचायत सराहन व गुवाड़ का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला परिषद् सदस्य मनोज कुमार की अगुवाई में अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा अमित मेहरा से मिला l इस दोरान उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार सुखविंदर सिंह सुखु को भेजा l इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ग्राम पंचायत सराहन के अंतर्गत आते राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय रान के डीनोटीफाई होने पर नाराजगी जाहिर की l उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रान जो कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के आशीर्वाद से स्तरोन्नत होकर वरिष्ठ माध्यमिक का दर्जा मिला था l इस विद्यालय के खुलने से सराहन व गुवाड़ पंचायत जिसकी आवादी लगभग 6 हज़ार है, को फायदा हो रहा था l

इस विद्यालय के न होने से मजबूरन 10 किलोमीटर दूर साहो जाना पड़ता था l परन्तु इस स्कूल के स्तरोंनत होने से इन्हें काफी लाभ पहुँच रहा था l नयी सरकार बनते ही जैसे ही संस्थान डीनोटिफाई होने लगे थे उस समय स्थानीय लोगों ने चम्बा सदर विधायक के माध्यम से अवगत करवाया था कि हमारे इस विद्यालय को बंद न किया जाये l परन्तु शनिवार को जब इसकी अधिसूचना जारी हुयी तो खाफी दुःख लगा lवहीं जिला परिषद् सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सुखु सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है l वर्तमान में इस विद्यालय में 25-05-2023 तक ग्यारहवीं में 27 व बाहरवीं कक्षा में 16 यानी कुल 43 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं l इस विद्यालय के डीनोटिफाई होते ही इन बच्चों के भविष्य पर ग्रहण सा लग गया है l हिमाचल सरकार की कंडीशन 25 छात्रों की थी जबकी 43 छात्र छात्राएं होते हुए भी इस विद्यालय को बंद करना यह साफ़ दिखाता है कि प्रदेश सरकार बदले और भेदभाव की दृष्टि से कार्य कर रही है lवहीं मोके पर पहुंचे प्रधान ग्राम पंचायत सराहन पवन कुमार व प्रधान ग्राम पंचायत गुवाड़ अजय राणा ने बताया कि इस विद्यालय के बंद होने से क्षेत्र की दो पंचायतों के बच्चों को पहले ही की तरह काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ll

उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के भीतर इस विद्यालय को री-नोटिफाई नहीं किया गया तो मजबूरन हमें धरना देना पड़ेगा lवहीँ इस मोके पर SMC अध्यक्ष देवेंदर कुमार, उप प्रधान सुदर्शन ठाकुर, पूर्व प्रधान निर्मला देवी, राज कुमार, अशोक कुमार, रमेश कुमार, धनी राज, सोनू, अजय, नरेश, भवन, रविंद्र एवं विजय ठाकुर आदि मौजूद रहे ।