बिलासपुर में शनिवार को बरमाणा क्षेत्र के स्थानीय लोगांें से जुडी समस्याओं को लेकर एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने एसीसी सीमेंट प्रबंधन के अधिकारियो की बैठक बुलाई थी। जिसमें एसीसी सीमेंट प्रबंधन के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम अभिषेक गर्ग ने एसीसी सीमेंट कारखाना प्रबंधन के अधिकारियो को स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों से जुडी समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने एसीसी एसीसी सीमेंट कारखाना प्रबंधन के अधिकारियो को यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने , सडक पर डिवाईडर लगाने, मुख्य सडक पर निर्मित वर्षा शालिका की मरम्मत करने , हर दिन सडक पर पानी का छिडकाव करने के उचित निर्देश दिए। ताकि वहां पर भारी यातायात व इससे उडने वाली धूल मिटटी से कोई परेशानी न हो। व स्कूली बच्चे आसानी से सडक पार कर सकें। एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम सदर को इन समस्यों को लेकर शिकायत पत्र सौंपा था। इस क्षेत्र के लोगों को वहां पर बढती धूल मिटटी से भारी परेशानी झेलनी पड रही हैं वहीं , भारी यातायात के कारण स्कूली बच्चों को सडक पार करने में दिक्कत हो रही थी। इन्ही समस्यो ंके उचित समाधान के लिए एसीसी एसीसी सीमेंट कारखाना प्रबंधन के अधिकारियो की बैठक बुलाई गई थी।
himachaltehalakanews
More Stories
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित