December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बरसात में बिजली के खंभों और लाइनों से रहें दूर

हमीरपुर 12 जुलाई। बरसात के मौसम में बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता ने सभी लोगों को बिजली के खंभों और लाइनों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सभी लोग बिजली के खंभों को छूने से बचें, इन खंभों के साथ मवेशियों को न बांधें, बिजली लाइनों के नीचे कोई भी सामाजिक या निजी कार्यक्रम न करें और नए भवनों से बिजली की लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। सहायक अभियंता ने कहा कि अगर बारिश में खंभे पर स्पार्किंग हो रही हो और आस-पास पानी भरा हुआ तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें तथा बिजली लाइन के साथ लगते पेड़ों पर न चढ़ें। बारिश की वजह से कोई विद्युत लाइन ढीली पड़ गई हो और जमीन के नजदीक आ गई हो तो तुरंत विद्युत कर्मियों या कनिष्ठ अभियंता को सूचित करें। सहायक अभियंता ने कहा कि ट्रांसफार्मरों एवं खंभों के आस-पास अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और घर में अच्छी क्वालिटी के विद्युत उपकरण ही लगाए जाने चाहिए। घर में विद्युत फिटिंग के दौरान अर्थिंग जरूर करवानी चाहिए।सहायक अभियंता ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति विद्युत करंट की चपेट में आ जाता है तो सबसे पहले सूखे जूतों के साथ सूखी जगह पर खड़े होकर किसी सूखी लकड़ी या प्लास्टिक इत्यादि इंसुलेटड वस्तु से उस व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें। अगर घर में करंट का झटका लगा हो तो तुरंत मेन स्विच ऑफ कर दें। सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अगर बारिश के दौरान बिजली गुल होती है तो शांत रहें और बेवजह कोई हंगामा न करें तथा तुरंत फोन करने के बजाय 10 मिनट तक इंतजार कर लें। उन्होंने बरसात के मौसम में सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की।