February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बाबा बालक नाथ प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में इन टीमों ने किया अगले राउंड में प्रवेश!

बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में बहुउद्देशीय खेल मैदान में खेली जा रही बाबा बालक नाथ प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के चौथा मैच बालाजी वॉरियर्स घुमारवीं और बल्ह विहाल बिझड़ के बीच में खेला गया। बालाजी वॉरियर्स घुमारवीं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बालाजी वॉरियर्स jiघुमारवीं की टीम ने 12 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर किट्टू 11,कटारिया22, अनु 17 रनों के सहयोग से 109 रन बनाए। बल्ह बिहाल विझड के गेंदबाज रोहित,आशु और संजू ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्ह बिहाल टीम के रोहित 25,मनी17 और शिशु 11 रनों के सहयोग से 11.4 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बालाजी वॉरियर्स घुमारवीं के गेंदबाज रिंकू को पांच विकेट लेने के लिए मैच के मुख्य अतिथि मनोहर लाल सोनी जी ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का पांचवा मैच चौहान 11 शाहतलाई और खबड्डी माता बल्हसीणा क्रिकेट टीम के बीच में बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया। चौहान 11 शाहतलाई ने 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर अरुण चौधरी की विस्फोटक पारी 68 रनों की बदौलत 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल्हसीना टीम 12 ओबरो में 9 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई और इस रोमंचक मैच में एक रन से हार गई। चौहान 11 शाहतलाई के बल्लेबाज अरुण चौधरी को 68 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मुख्य अतिथि मनोहर लाल सोनी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा बालक नाथ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के लिए ₹3100 का आर्थिक सहयोग भी प्रतियोगिता आयोजक मंडल को प्रदान किया। यह जानकारी बाबा बालक नाथ प्रीमियर लीग आयोजक कमेटी के प्रधान प्रदीप कतना ने दी।