चंबा (पांगी) 14 नवंबर: उपमंडलाधिकारी नागरिक पांगी रमन घरसंगी आज राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बाल-बालिका आश्रम किलाड़ में विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी दिनचर्या, रहन सहन और पढ़ाई से संबंधित विषय पर बात चीत कर हॉस्टल में आने वाले सर्दियों के मौसम को ले कर तयारियों का जायजा लिया।इस दौरान आश्रम में ड्राइंग,पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपनी प्रतिभा दिखाई।उपमंडलाधिकारी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में कडी मेहनत करें चाहे क्षेत्र कोई भी हो साथ ही में उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।इस अवसर पर कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी देवी चंद व बाल बालिका आश्रम स्टॉफ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन