November 8, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बाल मजदूरी से होने वाले बुरे प्रभावों बारे स्कूली बच्चों को जागरूक

ऊना, 12 जून – युवाओं को बढ़ते नशों के प्रभाव व यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रावमापा दौलतपुर चैक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय चलेट में जिला बाल सरंक्षण इकाई ऊना द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में बच्चों को नशों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985, साइबर क्राइम, बाल विवाह व बाल मजदूरी के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने बच्चों व अध्यापकों को समाज के हर व्यक्ति तक इस जागरूकता संदेश पहुंचाने की अपील की ताकि इन बुराईयों से समाज को बचाया जा सके।

इसके अतिरिक्त बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस भी मनाया गया तथा बच्चों को बाल मजदूरी के बच्चों पर बुरे प्रभावों बारे जागरूक किया तथा बाल मजदूरी को पूरे भारत में समाप्त करने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर रावमापा दौलतपुर चैक के प्रधानाचार्य सनम, रावमा कन्या विद्यालय संघनेई के प्रधानाचार्य राज कुमार, लीगल प्रोबेशन आॅफिसर अरूण कुमार शर्मा, जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना के सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।