January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और संरक्षण योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला समपन्न

ऊना, 6 दिसम्बर। बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और संरक्षण योजना 2024 के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(डीएलएसए) की सचिव अनिता शर्मा की अध्यक्षता में डीएलएसए के सम्मेलन कक्ष में हुआ। इस दौरान डीएलएसए सचिव अनिता शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता लाना था। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों से बच्चों के प्रति संवेदनशील तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश और समाज की उन्नति बच्चों के विकास पर निर्भर करती है। उन्होंने बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और संरक्षण योजना, 2024 से संबंधित जानकारी समाज की मुख्यधारा से बाहर रखे गए बच्चों तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने पैरा-कानूनी स्वयंसेवकों के जरिए समाज के सभी स्तरों पर इस संदेश को पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है, जिसमें डालसा सचिव, सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी को शामिल किया गया है।