September 13, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर के उपभोक्ता!

हमीरपुर 03 मई:- विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 10 मई तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सुनील कुमार ने विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले गांव सलासी, अमरोह, झनियारी, दडू़ही, कुठेड़ा, चौकी, नाल्टी, मसियाना, डुढाणा, ब्राहलड़ी, धनेड़, बलौनी, खटवीं, गलोट और अन्य गांवों के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है तो वे इन्हें 10 मई 2023 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे।