हमीरपुर 03 मई:- विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 10 मई तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सुनील कुमार ने विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले गांव सलासी, अमरोह, झनियारी, दडू़ही, कुठेड़ा, चौकी, नाल्टी, मसियाना, डुढाणा, ब्राहलड़ी, धनेड़, बलौनी, खटवीं, गलोट और अन्य गांवों के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है तो वे इन्हें 10 मई 2023 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
टौणीदेवी के कई गांवों में 13 और 14 को बाधित रहेगी बिजली
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की आयोजन तिथियों में बदलाव
मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पाेरेशन प्रा. लि. में भरे जाएंगे पद