December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

????????????????????????????????????

बिलासपुर अन्र्तराष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष रूप से उभरेगा !

बिलासपुर 28 सितम्बर,2023: बंदला पैराग्लाईड साईट अधिसूचित होने से जहां बिलासपुर अन्र्तराष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष रूप से उभरेगा वहीं पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष बंदला पैराग्लाईडिंग रेगुलेटरी कमेटी आबिद हुसैन सादिक ने न्यामक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के उपरांत यह पहली बैठक है जिसमें पैराग्लाईडिंग को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न मानकों पर चर्चा की गई। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मार्शल की नियुक्ति तथा पैराग्लाईडिंग के लिए दरें तय करने बारे बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।पैराग्लाईडिंग युजर चार्जिस के संबंध में भी बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया जिस पर जल्द ही निर्णय लेकर क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैराग्लाईडिंग के लिए सारी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में उभरकर सामने आएगा।बैठक में मनोज कुमार जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंण्डी, प्रकाश चंद आजाद संयुक्त निदेशक अटल बिहारी पर्वतीय संस्था एवं खेल संस्थान मनाली, रितेश पटियाल सहायक पर्यटन विकास अधिकारी, बलासपुर कहलूर पैराग्लाईडिंग के अध्यक्ष पुनीत चंद्र, हिमाचल प्रदेश पैराग्लाईडिंग एसोसियशन के उपाध्यक्ष विशाल जस्सल, हिमाचल होम गार्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।