December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बिलासपुर के ग्वांडल में बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला आयोजित

बिलासपुर 30 सितंबर 2023: जिला बिलासपुर के नैना देवी उपमंडल के अंतर्गत नागरिक अस्पताल ग्वांड्ल में आयुष्मान भव अभियान के अधीन बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेला में सहायक आचार्य डा विपिन रोच शिशु रोग विभाग आईजीएमसी शिमला , नेत्र रोग विषेषज्ञ क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर डा इशानी , औषधि चिकित्सा /मेडिसिन रजिस्ट्रार आईजीएमसी शिमला डा निहाल नेगी, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ नागरिक अस्पताल घुमारवीं डा कार्तिक , रजिस्ट्रार मनोचिकित्सा आईजीएमसी शिमला डा आयुष ,महिला रोग विशेषज्ञ नागरिक अस्पताल घुमारवीं डा शिप्रा , नाक कान गला विशेषज्ञ क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर डा ऋषि टंडन, रजिस्ट्रार हड्डी रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी शिमला डा भारत भूषण और चमड़ी रोग विशेषज्ञ नागरिक अस्पताल घुमारवीं डा नीता उपस्थित रही।खंड चिकित्सा अधिकारी डा एस एस बावा ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 525 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ, इसके अधीन 189 लाभार्थियों ने बहु विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया। उपरोक्त मेले में शल्य चिकित्सा सुविधा का लाभ 20, औषधी चिकित्सा का लाभ 90, नेत्र रोग चिकित्सा का लाभ 61, नाक कान गला का लाभ 22, शिशु रोग चिकित्सा का लाभ 32, मनोचिकित्सा का लाभ 11, हड्डी रोग चिकित्सा का लाभ 53 ,महिला रोग चिकित्सा का लाभ 20 , चमरी रोग चिकित्सा का लाभ 27, दंत चिकित्सा का लाभ 20, साइकोलॉजिस्ट सुविधा का लाभ 03 और सामान्य ओपीडी का लाभ 189 लाभार्थियों ने उठाया ।सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधाएं 12 लाभार्थी, 103 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन वा प्रसव, प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं वा जागरूकता का लाभ उठाया, 1228 रक्त जांच की गई, मोतिया बंद के 06 मरीज जांच उपरांत शल्य निदान हेतू आईजीएमसी शिम्ला उपरोक्त इलाज हेतु रेफर किए गए। मुख्य शल्य चिकित्सकीय जांच हेतु 24लाभार्थी, सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधा हेतु 17 लाभार्थी और 31 लाभार्थियों को विभिन्न बिमारियों की जांच उपरांत आईजीएमसी शिमला के लिए निदान हेतु रेफर किया गया।आयुष्मान मेला ग्वांडल में अपंगता प्रमाणता सर्टिफिकेशन कैंप को भीं सम्मिलित कर 56 लाभार्थियों को अपंगता प्रमाणित करने की सुविधा प्रदान की।आयुषमान भव के मेले के मूलभूत आधार के मद्देनजर 02 आयुष्मान कार्ड नए बनाए गए, 168 आभा आईडी बना स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने की भूतपूर्व पहल हुई , 493 गैर स्नक्रामक रोगों का पंजीकरण वा अपडेशन भी सफलता पूर्वक किया गया। खंड चिकित्सा आधिकारी डा एस एस बावा ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान असपताल से सामुदायिक चिकित्सा विशेषज्ञ (स्नातकोर विद्यार्थी) डा अर्चित शर्मा के सहयोग व सभी चिकित्सको /विशेषज्ञों के अभूतपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत उपस्थित रहे।