March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बिलासपुर में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बिलासपुर 29 सितंबर 2023: जिला बिलासपुर में अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए शिक्षा अवसरों को बढ़ावा देने और आर्थिक क्रियाकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी देने पर विशेष बल दिया।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में एकीकृत बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत 1111 आंगनबाड़ी केंद्रों में से अल्पसंख्यक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमें से 15 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वह 13 आंगनबाड़ी सहायिका कार्य कर रही है। इन आंगनवाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम उम्र के 281 बच्चे पंजीकृत हैं तथा 3 से 6 वर्ष के 70 बच्चे प्री स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।अतिरिक्त उपायुक्त ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा को अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में स्कूली शिक्षा को बिना किसी भेदभाव के दिए जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन स्कूलों में औचक निरीक्षण करते रहे और इन क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए।उन्होंने बताया कि वर्ष 2023_ 24 के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के मेदावी छात्रों के लिए डे स्कॉलर्स को 5000 रुपए वार्षिक और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 10000 रुपए वार्षिक मेधावी छात्रवृत्ति दी जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला में 240 अल्पसंख्यक जॉब कार्ड धारकों में से 65 द्वारा रोजगार की मांग की गई जिसमें से 65 अल्पसंख्यकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अल्प संख्यक समुदाय के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के 62 आवेदकों को कौशल विकास भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है।अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय वाली मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत बिलासपुर और घुमारवीं शहर के अंतर्गत 95 अल्पसंख्याओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया गया है जबकि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु बिलासपुर घूमारवीं शहर के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में जिला के 781 अल्पसंख्यकों को 16 करोड़ 50 लख रुपए का ऋण बैंकों द्वारा प्रदान किया गया है इसके अतिरिक्त वर्ष 2023_ 24 के अंतर्गत अब तक 382 अल्पसंख्यकों को 5 करोड़ 71 लाख रुपए का ऋण बैंकों द्वारा दिया गया है।[29/09, 4:25 pm] Dpro Sanjay Sood: सीर खड्ड द्वारा वर्षों से किये जा रहे पोषण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए सीर उत्सव का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपमंडल अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी में आज यहां 2 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले सीर उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से विगत दिनों में भारी बरसात से हुई क्षति के प्रति भविष्य में पुनर्निर्माण के लिए सामाजिक सजगता व एकजुटता के लिए भी प्रेरित करेगा।उन्होंने बताया कि सुबह 6:00 बजे रुकमणी कुंड से जल भराव किया जाएगा। शोभा यात्रा व सीर मिलन मुख्य आकर्षण होगा। जिसके अंतर्गत 50 पारंपरिक जल स्रोतों से जल एकत्र कर सीर खड्ड मैं विसर्जित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन जयंती के अवसर पर नगर परिषद के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।इस दौरान बापू के प्रिय भजनों का श्रवण भी किया जाएगा। मेले के अंतर्गत मेडिटेशन सत्र, शोभा यात्रा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी, सामुहिक गिद्दा ,कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। उन्होंने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए बनाई विभिन्न कमेटीओं को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की भीअपील की। बैठक में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम व कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव विभिन्न कमेटीयों के सदस्य उपस्थित थे।