बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय आपराधिक आघात राहत एवं पुनर्वास बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में हुए आयोजित बैठक में बाल दुर्व्यवहार और आपत्तिजनक पृष्ठभूमि के नाबालिग पीड़ितों को पुनर्वास सहायता” योजना के तहत पीड़ितों को अनुदान, राहत राशी की मंजूरी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पोस्को एक्ट के तहत 3 मद प्रस्तुत किए गए जिसमें से बोर्ड ने दो मामलों को तुरंत राहत राशि जारी करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान उपायुक्त बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 से अब तक जिला के 14 पीड़ित बच्चों को इस योजना के तहत राहत राशि उपलब्ध करवाई गई है। उपायुक्त ने बैठक में मानसिक उत्पीड़न के मामलों में मनोवैज्ञानिक की जांच रिपोर्ट अवश्य जोड़ने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने नाबालिक पीड़ितों को बिना किसी विलंब के जल्द से जल्द राहत राशि उपलब्ध करावाने के निर्देश भी जारी किए।बैठक में विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी सीमा संख्यान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरीश मिश्रा, महिला थाना से एसएचओ डिंपल उपस्थित रही।
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री