बिलासपुर 29 सितंबर 2023: मुख्यालय के बचत भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 25 पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ निधि पटेल ने की।उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बिलासपुर सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिनौला, बल्ह बलवाना, भोली, निचली भटेड़, दयोली, नौणी, हरनोड़ा, कोठीपुरा, ओयल, घुमारवीं विकासखंड ग्राम पंचायत बकरोआ, हम्बोट, कोठी, पनोह, पट्टा, त्यूनखास, बाला, बल्ह सिहणा, बैना जट्टा, डुडीयां, पपलोआ, बल्ह सिहणा, कोसरियां, झण्डुता, कोसरियां, श्री नयना देवी ग्राम पंचायत ग्वालथाई में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इन पंचायतो में अब तक 4 करोड़ 80 लाख रुपए व्यय किए जाने का प्रावधान है। प्रत्येक पंचायत में 20 लाख रुपए के विभिन्न विकासात्मक कार्य किया जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इन सभी पंचायत में अब तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 21 लाख रुपए व्यय किए गए है।अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इन पंचायत में किया जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन योजनाओं का लाभ स्थानीय पंचायत वासियों को मिल सके और इन पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य गांव में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत, स्वच्छ ईंधन, कृषि प्रणालियां, वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, जीवन यापन, कौशल विकास जैसे सभी कार्य क्षेत्रों में एक समान कार्य करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जब भी पंचायतों में गांव विकास योजना की रूपरेखा तैयार हो तो इस योजना के अंतर्गत अन्य कार्य क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया जाए, ताकि गांव, पंचायत का संपूर्ण विकास हो सके। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हाशिये पर रहने वाले समुदायों को सशक्त बनाना और उनका उत्थान करना है। इस योजना का लक्ष्य इन गांवों में सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, सेवाएं और अवसर प्रदान करके समग्र विकास करना है। विभिन्न विकास पहलुओं के एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करके, कार्यक्रम ऐसे मॉडल गांव बनाने का प्रयास करता है जो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रेरणा बन सकें और देश के समग्र विकास में योगदान दे सकें।
himachaltehalakanews
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका