चंबा, 2 जुलाई: वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी मानसून सीजन के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्रियान्वित किए जा रहे बीज बुआई सप्ताह के अंतर्गत आज दूसरे दिन डलहौजी वन मंडल के वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह चुवाड़ी और भटियात के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के बीजों की बुआई की गई है । उन्होंने बताया कि आज इस बीज अभियान के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों सहित उनके परिवारों ने भी सहयोग दिया । वन मंडल डलहौजी के तहत विभिन्न वन परिक्षेत्र के विभिन्न लेकर 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवारों ने हिस्सा लेकर शीशम, आंबला , कचनार , खैर, रीठा , बहेड़ा, हरड़ अमलताश, चुली, दाडू, पनसरा इत्यादि के बीजों को रोपित किया। रजनीश महाजन ने क्षेत्र के गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, युवक मंडलों ,महिला मंडलों का आह्वान करते हुए कहा है कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन मंडल डलहौजी की इस मुहिम का हिस्सा बनकर मॉनसून के इस जारी सीजन के दौरान अपने आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण अवश्य करें ।
himachaltehalakanews
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री