January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बेंगलुरू में अमरूद की नई किस्में की जानकारी ले रहे हैं हिमाचल के अधिकारी

हमीरपुर 05 दिसंबर। प्रदेश सरकार एचपीशिवा परियोजना के माध्यम से राज्य के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फल उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है। इसके लिए विभिन्न फलों की नई-नई किस्मों की खेती को प्रोत्साहित करके फलों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उद्यान विभाग के अधिकारियों के एक दल को अमरूद और अन्य फलों की नई किस्मों की जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू भेजा गया है। हमीरपुर में तैनात उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर परमार ने बताया कि भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू के फार्म में अमरूद की नई उन्नत किस्में उगाई गई हैं। इनमें से तीन किस्मों को हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बहुत ही उपयुक्त पाया गया है। डॉ. राजेश्वर परमार ने बताया कि कम जमीन पर ज्यादा पौधारोपण तथा ज्यादा पैदावार के लिए ये उन्नत किस्में काफी अच्छी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एचपीशिवा परियोजना के तहत इन किस्मों को हिमाचल के बागवानों को उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जाएगा, जिससे बागवानी के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात होगा।