पालमपुर, 11 अगस्त :- सिविल अस्पताल पालमपुर की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक आम बैठक का आयोजन समिबेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से पालमपुर अस्पताल बना आदर्श संस्थान : आशीष बुटेलति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में अस्पताल के मीटिंग हॉल में किया गया। आरकेएस की वार्षिक बैठक में मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल विशेष रूप में उपस्थित रहे। बैठक में समिति के गैर सरकारी तथा सरकारी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।गवर्निंग बॉडी में आरकेएस की आय और व्यय को सर्वसम्मति से अनुमोदितगवर्निंग बॉडी की बैठक में वर्ष 2022-23 आय और व्यय को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वर्ष 2022-23 में रोगी कल्याण समिति,पीएमजेवाई और हिमकेयर योजना में 2 करोड़ 37 लाख 81 हजार 629 रुपये आय और 1 करोड़ 24 लाख 59 हजार 239 रुपये व्यय किया गया। जबकि 1 करोड़ 13 लाख 22 हजार 390 रुपये शेष बची है। इसमें रोगी कल्याण समिति में 77 लाख 43 हजार 961 आय तथा 58 लाख 64 हजार 395 व्यय किया गया। पीएमजेवाई में 18 लाख 68 हजार 48 आय तथा 12 लाख 85 हजार 881 व्यय किया गया। जबकि हिमकेयर में आय एक करोड़ 41 लाख 69 हजार 620 तथा व्यय 53 लाख 8 हजार 963 व्यय किया गया है।चालू वर्ष के लिये 1 करोड़ 54 लाख 82 हजार 390 बजट प्रस्तावित* बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित आय तथा व्यय का लेखा-जोखा भी रखा गया। इसमें सभी स्त्रोतों से अनुमानित आय 1 करोड़ 54 लाख 82 हजार 390 रुपये तथा अनुमानित व्यय 99 लाख 85 हजार होने का अनुमान है। बैठक में अस्पताल में उपलब्ध करवाई जा डेंटल चार्जेस में आंशिक सरचार्ज बढ़ाने पर चर्चा की गई। अस्पताल में दवाई की उपलब्धता एवं अन्य उपकरण ख़रीदने और उपकरणों की वार्षिक रिपेयर के लिए समझौता करने के लिए स्वीकृति दी गई।रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में सेवारत सतिंदर कुमार और विनोद कुमार के मानदेय में एक हजार मासिक वृद्धि का अनुमोदन किया गया। बैठक में अस्पताल में पार्किंग सुविधा बढ़ाने के कदम उठाने की स्वीकृति की गई। अस्पताल की कैंटीन के नये आईपीड़ी भवन में स्थानांतरित करने तथा हॉस्पिटल कैंटीन और जूस बार के दोबारा टेंडर 20 प्रतिशत अधिक पर आमंत्रित करने को स्वीकृति दी गई।गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाओं को सरकार गंभीर मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने आरकेएस गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक में बुलाने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आधुनिक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य तकनीक से लैस करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में आधुनिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर 3 हजार 139 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहा हैं।मरीजों की सुविधा के लिए हो कार्य* आशीष ने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के चिकित्सक, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ साथ आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में हमेशा राजनीति से उपर उठकर मरीजों की सुविधा के लिए कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार और पालमपुर के लोगों सहयोग से यह बेहतर संस्थान के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल के उत्थान में सबसे बड़ा योगदान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बृज बिहारी लाल बुटेल का योगदान है। *मरीजों की सुविधाओं पर खर्च हो आरकेएस का पैसा* उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति, रोगियों के लिए अस्पताल में सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आरकेएस का पैसा मरीजों की सुविधा के लिये इस्तेमाल हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का स्टाफ बहुत सराहनीय सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में सभी प्रकार की विशेषज्ञ सेवा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये बहुत गंभीर है। *अस्पताल को शीघ्र उपलब्ध होंगी नई डेंटल एक्स-रे और एक्स-रे मशीने* उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बेहतर उपचार और माहौल मिले इस सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डेंटल एक्स-रे और दुसरी एक्स-रे मशीन भी शीघ्र उपलब्ध करवाया जायेगा। अस्पताल फिर आरम्भ होगी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी उन्होंने कहा कि चिकित्सक के प्रशिक्षण के पश्चात पालमपुर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सुविधा को फिर आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने सभी चिकित्सकों से आह्वान किया कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि यह संस्थान रेफ़रल नहीं बल्कि उपचार संस्थान के रूप में पहचान बनाए। उन्होंने कहा कि बड़ी आपात स्थिति में जिसका यहां उपचार सम्भव न हो तभी मरीज को रेफर किया जाए। इससे पहले सीपीएस ने अस्पताल परिसर में सीएसआर में ट्रांससिया कम्पनी से 18 लाख की लागत से लगाई गई ऑटोमेटिक एनालाइजर और ऑटोमेटिक सैल काउंटिंग मशीन अस्पताल को समर्पित की। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीम पालमपुर, डॉ अमित गुलेरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि मुख्य संसदीय सचिव द्वारा दिये गए सुझावों पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल पांच से 6 विधान सभा क्षेत्रों के लोगों के लिये केंद्र संस्थान है। बैठक में नगर निगम की मेयर पुनम बाली, पार्षद गोपाल नाग, पार्षद अमित शर्मा, पार्षद शशि राणा, पार्षद राज कुमार, समिति के सदस्य गोपाल सूद, अजय सूद, आदित्य सलूजा, पार्षद गोपाल नाग और दिलबाग सिंह सहित सदस्य सचिव एवं एमएस डॉ मीनाक्षी गुप्ता, एसएमओ जयदेश राणा, डॉ अनुपमा सिंह, सुरिंदर सूद, संजीव सोनी, सुशील धीमान और समिति के सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
गुड गवर्नेंस इंडेक्स में जिला हमीरपुर का सराहनीय प्रदर्शन
डीसी ऊना ने निर्धारित किये खाद्य पदार्थों के दाम
उपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा