हमीरपुर । जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहीं बैंक-सखियों के लिए मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर के परिसर में आयोजित दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स मंगलवार को संपन्न हो गया। रिफ्रेशर कोर्स के दूसरे दिन आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक अरुणकांत शर्मा और अजय कुमार, डीएफएम पूजा शर्मा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों ने बैंक-सखियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर अजय कुमार कतना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा उन्हें जागरुक करने में बैंक-सखियां एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप मंे कार्य करती हैं। इसलिए, सभी बैंक-सखियों को हर योजना और बैंकिंग प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आरसेटी के निदेशक ने बैंक-सखियों को विभिन्न बैंकिंग एवं बीमा योजनाओं, बैंकिंग प्रक्रियाओं, डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। अजय कुमार कतना और भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक अरुणकांत शर्मा ने प्रतिभागी बैंक-सखियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए।
himachaltehalakanews
More Stories
अणु, एनआईटी में 7 को बंद रहेगी बिजली
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान
उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री