January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयोल में किया नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण!

मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने आज गुरुवार को बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयोल में 10 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन के नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया।इसके उपरांत सीपीएस ने ग्राम पंचायत दयोल में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोक मित्र केंद्र भवन का शिलान्यास भी किया।किशोरी लाल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दयोल में पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएचसी दयोल में स्थाई डॉक्टर को बैठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी ईमानदारी से कम कर रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा होली उत्तराला सड़क मार्ग का 13-14 किलोमीटर का कार्य चल हुआ है। विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है डीपीआर बनने के बाद आगे भी सड़क बनाई जाएगी जिससे कांगड़ा चंबा की दूरी कम हो सके।

मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विरेंद्र जम्बाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, बीडीओ राकेश पटियाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राहुल धीमान, जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर, पंचायत प्रधान दयोल देव राज, उपप्रधान दयोल अमित ठाकुर, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान फटाहर जगत राम, समस्त वार्ड सदस्य, मीडिया प्रभारी बैजनाथ कांग्रेस अमित शर्मा, सचिव ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ संतोष कुमार, सुनील ठाकुर, रवि नेगी, वेद प्रकाश, कमल कुमार, सुमित सोनी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।