डीएवी भडोली स्कूल में चल रहे दो दिवसीय डीएवी स्पोर्टस 2023 राज्यस्तरीय अंडर 17,14,19 खेल प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों की टीमों ने बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। बैडमिंटन अंडर 17 बॉयज के फाइनल मुकाबले में — क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता रहा और क्लस्टर अम्बोटा-4 उपविजेता रहा। अंडर 17 गर्ल्स में – क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता रहा और क्लस्टर मंडी -2 उपविजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर पालमपुर -3 विजेता और क्लस्टर अंबोटा-4 उपविजेता रहा।अंडर 14 वॉयज में क्लस्टर परमाणु-5 विजेता और क्लस्टर पालमपुर -3 उपविजेता रहा। अंडर-19 गर्ल्स में क्लस्टर अंबोटा -4 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उपविजेता रहा। अंडर 19 बॉयज में क्लस्टर पालमपुर -3 विजेता और क्लस्टर आलमपुर -6 उपविजेता रहा । वही शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 14 बॉयज में क्लस्टर मंडी-2 विजेता और क्लस्टर अम्बोटा-4 उपविजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर मंडी -2 विजेता और क्लस्टर पालमपुर -3 उपविजेता रहा ।अंडर 17 गर्ल्स क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर अम्बोटा-4 उपविजेता रहा। अंडर 17 बॉयज में क्लस्टर पालमपुर-3 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उपविजेता रहा। अंडर 19 गर्ल्स में क्लस्टर शिमला -1विजेता और क्लस्टर पालमपुर-3 उपविजेता रहा। अंडर 19 बॉयज में क्लस्टर शिमला-1 विजेता और क्लस्टर मंडी-2 उपविजेता। नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ी क्लस्टर पालमपुर -3 अंडर 14 बॉयज में स्वस्तिक गर्ग, आयान जमवाल, क्लस्टर मंडी -2 कुशाग्र चंदेल, आदर्श भूपल क्लस्टर अंबोटा 4 शिवम ठाकुर अंडर 14 गर्ल्स से मिनिस्टर पालमपुर 3 से ईशाना , वंशिका क्लस्टर परमाणु से यशविनी ,अन्या ठाकुर क्लस्टर मंडी से प्राणिका भटनागर अंडर 17 बॉयज कलस्टर पालमपुर से अतिक्ष ठाकुर,दुष्यंत ,हार्दिक , कृतिक ।क्लस्टर मंडी से रितेश । अंडर 17 गर्ल्स पालमपुर से मेदिनी ,बार्बी, नितिशा, यशवी ,एंजल । अंडर 19 बॉयज क्लस्टर शिमला से आदित्य मन्हास,आयुष चंदा, अलौकिक बज्टा। क्लस्टर आलमपुर से माधव शर्मा ,क्लस्टर मंडी से समन्वय, कलस्टर पालमपुर से वंश जोशी। अंडर-19 गर्ल्स क्लस्टर शिमला से सुहानी सूद, शानवी, वर्तिका । कलस्टर पालमपुर से चक्षु और सरगम प्रिंसिपल सुरजीत कुमार राणा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर डीएवी स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों को बधाई दी ।इस दौरान विशेष अतिथियों में एआरओ एचपी जोन -डी, क्लस्टर इंचार्ज -3 एवं प्रधानाचार्य डीएवी पालमपुर वीके यादव ,विद्यालय के मैनेजर, वेन्यू इंचार्ज नमित शर्मा एवं प्रधानाचार्य डीएवी अम्बोटा ,डीएवी मनेई प्रिंसिपल दिनेश कौशल खेलकूद पर्यवेक्षक ,डीएवी हमीरपुर प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ