संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :- चंबा जिला में कोविड संक्रमण के बीच अब खसरा रोग फैलने के मामले सामने आए है। जिला के 9 गांवों में इस रोग के 28 केस आ चुके हैं। इनमें से चार मामले लैब से कन्फर्म हो चुके हैं, जबकि 24 मामलों में खसरा रोग की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिला के संगेढ़ा, सलून, कतल, कोट, चरूनी, मसवाडी, सेरी, भुजीयारा, और निहारी गांव में इस रोग का संक्रमण है। खसरा रोग फैलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हो गया है। इस रोग की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से एपेडेमिक रिस्पांस टीम तैयार कर दी गई है। वहीं अत्याधिक एक्टिव केस सर्च के लिए विभाग द्वारा 9 टीमें भी फील्ड में भेजी गई हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका