हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी पर की गई अनाप-शनाप टिप्पणियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा स्थानीय जनता कृष्ण चौधरी के पक्ष में उतरी गई है।बिझड़ी विश्रामगृह में हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग में स्थानिक जनता व कांग्रेस कमेटी के वक्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी पर सोशल मीडिया पर की गई अनाप-शनाप टिप्पणियों की निंदा की। इनका कहना है कि कृष्ण चौधरी साफ सुथरी छवि के इंसान हैं तथा वास्तव में ही समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर जो आदमी उनके प्रति अभद्र टिप्पणियां कर रहा है उसे न तो समाज का ज्ञान है और ना ही कानून का। समाज के विकास में उसका कोई योगदान नहीं है हाल ही में एक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था जिस पर जनता ने उसे बुरी तरह से दुत्कारा था। उसके बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है और वह पंचायत प्रधानों तथा समाजसेवियों के प्रति अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग कर रहा है। वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से आग्रह किया कि इस आदमी द्वारा की टिप्पणियों पर ध्यान न दें ।क्योंकि यह आदमी ब्लैकमेलिंग से लेकर गैर सामाजिक कार्य में संलिप्त रह रहा है। आज दिन तक इसका परिवार इस बात का जवाब नहीं दे पाया है कि इसके घर में एक नौजवान बेटी की मौत क्यों हुई थी ।क्षेत्र में कृष्ण चौधरी की लोकप्रियता बढ़ी हुई है जिसे लेकर यह आदमी ईर्ष्या की भावना से कार्य कर रहा है तथा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रताड़ित कर रहा है। उपस्थित लोगों तथा वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आदमी अपने वजूद को ढूंढते हैं परंतु जब इनका वजूद ही नहीं है तो इन्हें वजूद कहां से मिलेगा। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर इस आदमी ने अपनी कार्यशैली को नहीं सुधरा तो जनता कार्यशैली को सुधारना जानती है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार