आज भगेटू पंचायत के वार्ड नं 1मे वार्ड सदस्य श्री जगदीश चंद के नेतृत्व में युवाओं ने गांव में भांग उखाड़ो अभियान चलाया और सभी युवाओं ने गांव में उगी भांग को उखाड़ फैंका और नशे के ऊपर कडा प्रहार किया। डिसएबल हेल्पलाइन फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर व हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि नशा एक धीमा जहर है।नशे की लत अगर लग जाए तो अपना और अपने परिवार का जीवन बर्बाद हो जाता है।नशे का कोई जीवन नहीं होता है सिर्फ मृत्यु की तरफ ले जाता है।भगवान ने हमें बहुत ही सुंदर अनमोल जीवन दिया है,तो इस जीवन को नशे की लत में ना जाने दे यदि ऐसा कोई व्यक्ति या युवा नशा करता है तो उसे भी समझा कर नशे की लत से छुटकारा दिलाना चाहिए। राजन कुमार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो उसे ग्रीना नहीं करनी चाहिए बल्कि उसका साथ देना चाहिए और उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उसका इलाज करवाना चाहिए। इस कार्यक्रम में गांव के युवा राकेश ठाकुर, राजीव ठाकुर, जोगिंदर सिंह, अमन कुमार, अंशुला ठाकुर, वार्ड सदस्य जगदीश चंद और दिव्यांग राजन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका