चंबा ,19 मई: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि भटियात क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को विस्तार देने के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है ।उन्होंने यह भी कहा कि जून 2027 से पहलेभटियात क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाना सुनिश्चित बनाया जाएगा ।विधानसभा अध्यक्ष आज ग्राम पंचायत मलूणड़ा के तहत कैथंली में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।भटियात विधानसभा क्षेत्र में सर्वागीण विकास कार्यों में प्राथमिकता की बात करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है ।उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा किजाजड़ी-लोहानी सड़क मार्ग का जल्द विस्तार कार्य शुरू किया जाएगा और इस मार्ग को गैहरना सड़क के साथ जोड़ा जाएगा ।उन्होंने यह भी कहा कि मलूणड़ा ग्राम पंचायत के संपूर्ण क्षेत्र को प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य प्रदान किया है इस क्षेत्र में पर्यटन को विकसित करने के लिए आने वाले समय के दौरान जाजड़ी-लोहानी -गैहरना सड़क मार्ग को विस्तार देकर इसे चंबा-जोत सड़क के साथ भी जोड़ा जाएगा ।विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डाडू से गवालूं एंबुलेंस रोड के निर्माण के लिए विभिन्न विभागीय प्रक्रिया को पूरा करने को कहा ।उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाडू में जल्द अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने का आश्वासन भी दिया ।स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने बीपीएल और अंत्योदय सूची की दोबारा से समीक्षा करने को लेकर खंड विकास अधिकारी को निर्देश भी जारी किए । उन्होंने स्थानीय लोगों के टीडी अधिकारों को घरेलू उपयोग के लिए बहाल करने का आश्वासन भी दिया ।ग्राम पंचायत की पेयजल योजनाओं के बारे में बात करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 51 लाख रुपयों की राशि से मलूणड़ा पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्यों को अगले छह माह के भीतर पूर्ण कर लिया कर लिया जाएगा ।मटुणी माता मंदिर और खड़ा डंडा जोत पेयजल योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 88 लाख रुपयों की लागत वाली इस पेयजल योजना का जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लगभग 6000 निराश्रित बच्चों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा ह। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसे बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ के रूप में अपनाने का निर्णय लिया है। योजना के अन्तर्गत उनकी उच्च शिक्षा, जेब खर्च, स्वरोजगार तथा घर निर्माण के लिए तीन बिस्वा भूमि सहित तीन लाख रुपये की सहायता राशि का प्रावधान है।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया ।इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया को स्थानीय उप प्रधान अनूप वर्मा, पूर्व प्रधान राजकुमार ने और पंचायत के विभिन्न सदस्यों ने सम्मानित किया ।इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानियां, जल शक्ति राजेश मोंगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, तहसीलदार सुमन धीमान, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, एसएमएस कृषि सन्नी पटियाल, वेटरनरी अधिकारी डॉ. मदन गोपाल , पुलिस इंस्पेक्टर पवन चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेला कृष्ण चंद्र, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष विनोद कुमार बौनी, एससी मोर्चा अध्यक्ष मानसिंह, एसटी मोर्चा के मीडिया प्रभारी किशोरी लाल सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार