ज्वालामुखी: आज भडोली डीएवी स्कूल में ‘वेद प्रचार सप्ताह’ के अंतर्गत चारों वेदों के प्रमुख मंत्रों के साथ प्रधानाचार्य , अध्यापकों व बच्चों द्वारा हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय के शिक्षको , विद्यार्थियों द्वारा एक ‘वेद प्रचार रैली’ भी निकाली गई। इस रैली में एनएसएस व एनसीसी वॉलिंटियर्स व आठवी कक्षा के विद्यार्थी शामिल रहे। यह रैली विद्यालय से चलकर शहर के इंद्रपाल चौक से आर्य समाज मंदिर होते हुए पुन: विद्यालय पहुँची। रैली का नेतृत्व स्वयं प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि इस वेद प्रचार सप्ताह के माध्यम से हमारे समाज की संस्कृति उन्नति होगी और लोगों का चरित्र निर्माण होगा वेद की प्राचीन संस्कृति हमारे नैतिक मूल्यों के संस्कारों को अवश्य उन्नत बनाएगी ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा