भडोली स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की गई ।दूसरे दिन के प्रोजेक्ट कार्य के तहत स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर और साथ लगते परिक्षेत्र के रास्तों और नालियों की साफ-सफाई की। वहीं, बौद्धिक सत्र में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मूल )के एनएनएस प्रोग्राम ऑफिसर निश्चल ठाकुर बतौर स्रोत व्यक्ति ने एनएसएस के कार्य, उद्देश्य एवं योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस शिविर का नेतृत्व कर रहे एनएसएस अधिकारी नबीन शर्मा ने स्वयंसेवकों को आगामी दिनों में होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। सांस्कृतिक संध्या में प्रधानाचार्य ने स्रोत व्यक्ति निश्चल ठाकुर को स्मृतिचिन्ह देते हुए शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
himachaltehalakanews
More Stories
जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पटवारी से करें संपर्क – एडीसी
खुड्डी, भटेड़ कलां और गौतम फार्मेसी कालेज में बिजली बंद
ताल में भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को