November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल चम्बा के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की कार्यकारिणी की घोषणा

चम्बा : नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा चम्बा मण्डल के मण्डलाध्यक्ष मनोज कुमार ने मण्डल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की । इसमें विजय सनातनी और मनेश कुमार को महामंत्री बनाया गया वहीं उत्तम, पवन, सोनू व नरेश कुमार को उपाध्यक्ष अजय कुमार को कोषाध्यक्ष, केसरी देवी, चुहड़ू राम, पप्पू राम, राजेश कुमार व सुरेश कुमारी को सचिव, कार्यालय सचिव निहाल चंद, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक कुमार , आईटी संयोजक सुभाष व कुल 35 कार्यकारिणी सदस्य शामिल किये गये हैं ।मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी धीरज नरयाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा धीरेंद्र आचार्य व प्रदेश स्तर व जिला स्तर के शीर्ष नेतृत्त्व से चर्चा के उपरांत यह घोषणा की गई है जो तुरंत प्रभाव से लागू की जायेंगी । उन्होने पूरी नवनियुक्त टीम को बधाई दी । उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सबको साथ लेकर इस बार चम्बा मण्डल अनुसूचित जाति मोर्चा अहम भूमिका निभायेगा ।