ऊना, 16 सितम्बर – जिला रोजगार कार्यालय ऊना, अम्ब, बंगाणा व हरोली द्वारा जिन प्रशिक्षित टीजीटी नॉन मैडिकल/टीजीटी मैडिकल के लिए नाम विभिन्न पदों हेतू बैच वाईज़ अनुबंध आधर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना को प्रायोजित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने बताया कि उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए काउंसलिंग 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय ऊना में होगी।उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी नॉन मैडिकल बीएड बैच के अनारक्षित वर्ग की भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में अगस्त, 2023 बैच तक, ओबीसी वर्ग की भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में दिसम्बर, 2005 बैच तक, भूतपूर्व सैनिकों की एससी श्रेणी में दिसम्बर, 2018 बैच व भूतपूर्व सैनिकों की एसटी श्रेणी में दिसम्बर, 2021 बैच तक बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे। इसके अतिरिक्त टीजीटी मेडिकल बीएड बैच के लिए अनारक्षित वर्ग की भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में दिसम्बर, 2007 बैच तक, भूतपूर्व सैनिकों की ओबीसी श्रेणी में दिसम्बर, 2010 बैच, भूतपूर्व सैनिकों की एससी श्रेणी में दिसम्बर, 2017 बैच व भूतपूर्व सैनिकों की एसटी श्रेणी में अब तक का बैच वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे।उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए संबंधित अभ्यार्थियों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला से संबंधित किसी अभ्यर्थी का नाम यदि रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है, वह भी उपरोक्त बैच से संबंध रखता है तो काउंसलिंग में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग की सम्पूर्ण जानकारी व अभ्यार्थियों की सूची कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व