चंबा, 1 मार्च: क्यूरेटर भूरी सिंह संग्रहालय नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मार्च से संग्रहालय के सभागार में जिला की प्रसिद्ध कलाकृति चम्बा रुमाल को लेकर छ: दिवसीय प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन 1 मार्च से शुरू कर दिया गया है। इसमें चंबा रुमाल के प्रसिद्ध शिल्पकार मस्तो देवी, हीना ठाकुर और इंदु शर्मा के मार्गदर्शन में 10 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं।इसमें यहाँ आने वाले पर्यटक चंबा रुमाल की प्रदर्शनी के साथ चम्बा की समृद्ध कला एवं संस्कृति की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल