चंबा: संग्रहाध्यक्ष भूरी सिंह संग्रहालय नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कंडमनेशन बोर्ड द्वारा संग्रहालय के स्टोर में पड़ी कुछ सामग्री को नाकारा घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगारा घोषित की गई सामग्री की नीलामी 01 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे भूरी सिंह संग्रहालय परिसर में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खरीददार व बोलीदाता निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर बोली में भाग ले।उन्होंने बताया कि नीलाम की जाने वाली सामग्री में 14 फीट की 48 सीजीआई शीट, 10 फीट की 13 सीजीआई शीट, 8 फीट की 71 सीजीआई शीट तथा 5 क्विंटल स्क्रब शामिल है।उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त वस्तुओं की नीलामी गठित कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को दो हजार की धरोहर राशि बोली में भाग लेने से पूर्व भूरी सिंह संग्रहालय के कार्यालय में जमा करवानी होगी। जिस व्यक्ति की बोली स्वीकार होगी उसे बोली के तुरन्त बाद बोली राशि जमा करवानी होगी।इसके अतिरिक्त नीलाम की गई सामग्री को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करवाने पर ही दी जाएगी और कमेटी अध्यक्ष के पास किसी भी बोली को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार