February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भैरा में स्कूल इंटरवेंशन के तहत बेसिक ड्रग एजुकेशन पर बच्चों को किया जागरूक

ऊना, 19 जनवरी – नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत शुक्रवार को अंब ब्लॉक के राजकीय उच्च विद्यालय भैरा में स्कूल इंटरवेंशन के तहत स्वस्थ खाएं स्वस्थ रहें तथा हाउ टू से नो और बेसिक ड्रग एजुकेशन पर सेशन आयोजित किया गया। इस दौरान सेशन में 8वीं कक्षा के लगभग 30 छात्रों ने भाग लिया जिसमें छात्रों के साथ पीर प्रेशर, गो फूड ग्रो फूड तथा ग्लो फूड और हेल्थी हैबिट्स बनाम अनहेल्दी हैबिट्स बारे बताया गया। नशा मुक्त ऊना अभियान की ओर से साहिल ने छात्रों को बताया कि यदि कोई रिस्क भरी परिस्थित हो तो कैसे खुद को बचा सकते हैं। नो बोलने के अलग-अलग तरीके बच्चों को सिखाए गए। इसके साथ ही नशे के खिलाफ व उनसे होने वाले दुस्प्रभाओं के बारे भी जागरूक किया गया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल के मेंटर टीचर और मुख्य अध्यापिका अनीता सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।