January 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भोरंज के 101 बूथों पर भी लगाई चुनावी पाठशाला

भोरंज 07 अक्तूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के सभी 101 बूथों पर चुनावी पाठशाला आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय स्वरूप ने भी खरवाड़ और लदरौर के मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने, हटाने या संशोधन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग की कानूनगो टिंकल ठाकुर, स्थानीय पंचायत के प्रधान, सुपरवाइजर विजय आनंद, बूथ लेवल अधिकारी रक्षा देवी, प्रवीण कुमारी, कामिनी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।