भोरंज ब्लॉक मैं आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र उखली की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुरिता देवी के द्वारा स्कूलों में इम्यूनाइजेशन कैंप किया इस कैंप में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेड, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मैड, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल उखली मैं पहली कक्षा, पांचवी कक्षा तथा दसवीं कक्षा के बच्चों को डीपीटी तथा टेटनस के इंजेक्शन लगाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरिता देवी ने बताया कि डीपीटी बच्चों को गलगेंटू ,काली खांसी तथा टेटनस की घातकनाक बीमारियों से बचाती है तथा टीडी टेटनस डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचता है इस कैंप को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए टिकर सनेड की स्वास्थ्य कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने अपना सहयोग दिया और साथ में आशा वर्कर शीला देवी उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना से ऊना जिला के 45,965 किसान लाभान्वित
टौणी देवी की 12 टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित