भोरंज 08 अगस्त। 77वां स्वतंत्रता दिवस भोरंज में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि उपमंडल स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। एसडीएम ने बताया कि इस भव्य परेड के लिए 11 अगस्त से रिहर्सल आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। एसडीएम ने भोरंज के आस-पास के शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को इस समारोह में अपने-अपने संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार