December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर 11 सितम्बर को आयोजित होगी बैठक

ऊना: – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियों के युक्तिकरण के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावनाओं पर विचार-विमर्श व मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा हेतू 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त मीटिंग में 16 सितम्बर से आरंभ होने वाली ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की फर्स्ट लेवल की चैकिंग बारे भी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अंब, गगरेट, हरोली, ऊना व बंगाणा को निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदार(नि.) तथा निर्वाचन कानूनगो को भौतिक सत्यापन के आधार पर तैयार की गई मतदान केंद्रों के संशोधन से संबंधित प्रस्तावनाओं व सुझाव एवं आक्षेप यदि कोई प्राप्त हुआ है तो सत्यापन रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।