December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा

धर्मशाला, 14 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त डा निपुण जिंदल की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त के कार्यालय में जिला स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा (अ0जा0), 8-फतेहपुर, 9-जवाली, 10-देहरा, 11-जसवाँ प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ0जा0), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-काँगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ0जा0) के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण एवं सृजन के संबंध में दिनांक 2 सितम्बर, 2023 से 8 सितम्बर, 2023 तक मांगे गए सुझावों, दावों और आपत्तियों पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के अनुसार जिला कांगड़ा में 17 प्रस्ताव नये मतदान केन्द्र खोलने, 4 प्रस्ताव अनुभाग परिवर्तन करने और 24 प्रस्ताव मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन हेतु प्राप्त हुये जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि0 प्र0, शिमला को भेजा जा रहा है।