हमीरपुर । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दें। बुधवार को यहां हमीर भवन में इन सेक्टर अधिकारियों की एक कार्यशाला के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी चुनाव में सेक्टर अधिकारियों की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। चुनाव की तैयारियों से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक इन अधिकारियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होती है। हेमराज बैरवा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भी जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त होने वाले सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके इन केंद्रों में भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं अभी सुनिश्चित कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ को गति प्रदान करने के लिए सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों का दौरा करें तथा आम लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करने की दिशा में भी कार्य करें, ताकि आगामी चुनावों में जिला हमीरपुर की मतदान प्रतिशतता में अधिक से अधिक वृद्धि हो सके। बैठक के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने भी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता एवं मैपिंग और निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीपक महाजन, निर्वाचन सहायक हंसराज, प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल