डीएवी भडोली स्कूल के बच्चों ने श्रद्धाभाव एवं हर्षोंल्लास के साथ हर गतिविधि में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ से की गई। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा नेअपने अध्यापकों सहित सर्वप्रथम महर्षि दयांनद जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन समर्पित किए। इस विशेष अवसर पर कक्षा सातवीं के बच्चों ने*धन्य है तुझको ऐ ऋषि तूने हमें जगा दिया* भजन गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। ।विद्यालय के संगीत अध्यापकों ने महर्षि दयानंद पर *हम आज एक ऋषि की पावन कथा सुनाते है* भजन में स्वामी जी के वाल्यकाल से लेकर सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।सभी भजन को सुन कर आनंदविभोर हो गए। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अध्यापकों व बच्चों को स्वामी जी के जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा *कृन्वन्तो विश्वार्यम* पर विस्तार से जानकारी दी। और उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया ।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ