February 8, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

महर्षि दयानंद के जन्मोत्सव पर डीएवी भडोली स्कूल में किया विशेष यज्ञ का आयोजन

डीएवी भडोली स्कूल के बच्चों ने श्रद्धाभाव एवं हर्षोंल्लास के साथ हर गतिविधि में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ से की गई। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा नेअपने अध्यापकों सहित सर्वप्रथम महर्षि दयांनद जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन समर्पित किए। इस विशेष अवसर पर कक्षा सातवीं के बच्चों ने*धन्य है तुझको ऐ ऋषि तूने हमें जगा दिया* भजन गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। ।विद्यालय के संगीत अध्यापकों ने महर्षि दयानंद पर *हम आज एक ऋषि की पावन कथा सुनाते है* भजन में स्वामी जी के वाल्यकाल से लेकर सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।सभी भजन को सुन कर आनंदविभोर हो गए। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अध्यापकों व बच्चों को स्वामी जी के जन्म की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा *कृन्वन्तो विश्वार्यम* पर विस्तार से जानकारी दी। और उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया ।