January 22, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

चंबा ,2 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों पर गांधी जी का दर्शन पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण हो चुका है । उन्होंने यह भी कहा कि मानवीय जीवन में नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के समावेश के लिए गांधी जी के दर्शन को अपनाया जाना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता के लिए उनके आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरणा ली जानी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।इसलिए हम सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए अपना संपूर्ण सहयोग देना चाहिए।इस दौरान सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।