ऊना, 18 सितम्बर – महिला मंडल कुंगड़त ने आपदा राहत कोष में 11 हज़ार रूपये की राशि का चैक उपायुक्त राघव शर्मा को भेंट किया। इसके अतिरिक्त महिला मंडल कुंगड़त की महासचिव सुरेश लता जोशी ने भी 11 हजार रूपये का चैंक आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया।इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि यह सहायता राशि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में कारगर साबित होगी। उन्होंने अंशदान के लिए महिला मंडल कुंगड़त का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान आपदा प्रभावितों की मदद में अमूल्य हैं।इस अवसर पर प्रधान मनोरमा जोशी, महासचिव सुरेश लता जोशी व कोषाध्यक्ष रित्ता जोशी उपस्थित रहीं।
himachaltehalakanews
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली