हमीरपुर 26 फरवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने जिला के राशन कार्डधारकों से आग्रह किया है कि वे महीने के आखिरी दिनों के बजाय महीने के पूर्वार्द्ध में ही राशन प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें सर्वर से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला में उचित मूल्य की दुकानों द्वारा माह की 12 तारीख तक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदामों से राशन कार्डधारकों के राशन का कोटा उठा लिया जाता है, ताकि राशन कार्डधारकों को समय पर राशन का वितरण सुनिश्चित हो सके। लेकिन, अक्सर यह देखने में आया है कि अधिकतर राशन कार्डधारक माह के अंतिम दिनों में ही राशन लेने के लिए उचित मूल्य की दुकानों में जाते हैं। जिला नियंत्रक ने बताया कि अंतिम दिनों में संभवतः सर्वर पर अत्यधिक लोड होने के कारण सर्वर में तकनीकी समस्याओं की आशंका रहती है। इसलिए, राशन कार्डधारक हर माह 10 तारीख के तुरंत बाद अपने राशन डिपो से खाद्यान्नों को लेना शुरू कर दें। इससे उन्हें काफी सुविधा होगी।
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ