December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

माॅक ड्रिल अभ्यास के लिए स्टेजिंग एरिया निर्धारित

ऊना, 7 जून – अचानक बाढ़ व भूस्खलन पर आधारित स्टेट लेवल मेगा माॅक अभ्यास 8 जून, गुरूवार को आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाला माॅक ड्रिल अभ्यास का स्टेजिंग एरिया जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में होगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली माॅक ड्रिल का स्टेजिंग एरिया संबंधित एसडीएम के कार्यालय परिसर में होगा।