चंबा : मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू पांच सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में भरमौर व पांगी उपमंडल से संबंध रखने वाले 44 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए ।18 जुलाई को सलूणी व तीसा उपमंडल,19 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी, 20 जुलाई को चंबा उपमंडल, तथा 21 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों का ऑडिशन लिए जाएंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली