December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मिशन लाइफ के तहत सुभाष चौक में कार्यक्रम आयोजित

चंबा, 03 जून: जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग चंबा द्वारा मिशन लाइफ के तहत नगर पंचायत डलहौजी के सुभाष चौक में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने को लेकर लोगों में जानकारी देने के साथ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।कलाकारों ने लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों, घर में रखी गई पानी की टंकियों को समय समय पर साफ करने और प्लास्टिक कूड़े को एक जगह एकत्रित कर उचित स्थान पर पहुंचाने का भी आग्रह किया।