February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मुख्यमंतरी सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन की अपनी मुहिम में सरकार की जनता के प्रति नई सोच की विकसित : राजेश्वर ठाकुर

हमीरपुर: हिमाचल फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना में तैनात राज्य सरकार के मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंतरी सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन की अपनी मुहिम में सरकार की जनता के प्रति नई सोच को विकसित किया है1 यह नई सोच है कि आम जनता के प्रति संवदेनशीलता, जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण से काम करना1 पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जनता के प्रति सरकार को एक संवदेनशील अभिभावक के तौर पर भी स्थापित किया है जिसमें उन्होंने समाज में सबसे कमजोर वर्ग के जीवन को स्तरीय बनाने के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं1अनाथ बच्चों के जीवन को बेहत्तर बनाने की दिशा में लिया गया ऐतिहासिक कदम हो, विधवा महिलाओं व उनके बच्चों के लिए शुरू की गई विविध योजनाएं इस बात को प्रंमाणित कर रही हैं कि समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में सरकार से अपने लिए सहारे व उत्थान की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए व्यवस्था परिवर्तन हुआ है1 यह ऐसा वर्ग रहा है जिसे एक ढर्रे की पुरानी व्यवस्था में सरकार के पक्ष से हमेशा नाउम्मीदी मिलती रही है1 पहली बार समाज के कमजोर वर्ग के निराशा के अंधेरे से भरे जीवन में राज्य सरकार ने उमंग व उल्लास की रोशनी जगाई है1राजेश्वर ठाकुर ने आगे कहा कि हिमाचल में सुखविंद्र सिंह सुक्खू ऐसे मुख्यमंतरी साबित हुए हैं जिन्होंने पिछले साल आई आपदा के दौरान अपना जोखिम में डालकर राज्य की जनता के जीवन को पूरी संवेदनशीलता से संकट से उबारा है1 कठिन आर्थिक हालात के बावजूद राहत एवं पुनर्वास का ऐसा ऐतिहासिक पैकेज राज्य के प्रभावित परिवारों के लिए मुहैया करवाया है कि राज्य के हर कोने में जनता सुखविंद्र सिंह सुक्खू को दुआएं दे रही है1 जबकि इससे पहले राहत एवं पुनर्वास पैकेज के मामले में तमाम सरकारें सिर्फ पुरानी व्यवस्था का सहारा लेकर खानापूर्ति करती रही हैं1 इस बार लोगों को महसूस हुआ कि अगर उनकी जान माल पर संकट आता है तो सरकार कैसे एक अभिभावक के तौर उनके आंसू पोंछती है और कैसे उन्हें फिर से बसाती है1ठाकुर ने आगे कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से मुख्यमंतरी सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शुरू की गई स्टार्ट योजना को प्रथम पुरस्कार से नवाजा जाना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में रोजगार सृजन की ओर मौजूदा सरकार लीक से हटकर काम कर रही है और इसके आने वाले समय में बेहत्तर परिणाम आएंगे1 मुख्यमंतरी कृषि के क्षेतर में भी व्यवस्था बदलाव की दिशा में गंभीरता से आगे बढ रहे हैं1 जायका से वित्तपोषित एचपीसीडीपी के जरिए हिमाचल के पढे लिखे युवाओं को जापान भेजकर वहां उन्हें नवीनतम कृषि तकनीक से खेती का प्रशिक्षण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश के पीछे भी मुख्यमंतरी सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ही नायाब सोच काम कर रही है1 इसी तर्ज पर वह कृषि विभाग में भी हिम उन्नति योजना जैसी योजनाओं के जरिए राज्य के आम किसान को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में ले जाने की ओर अग्रसर हैं1 ठाकुर ने कहा कि कृषि क्षेतर में आने वाले दिना में मुख्यमंतरी की विस्तृत सोच व दर्शन के आने वाले दिनों कुछ और अदभुत परिणाम देखने को मिलेंगे1