December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार ओएसडी गोपाल गौतम ने बरसात के नुकसान को लेकर कश्मीर पंचायत का दौरा किया!

आज़ माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के दिशा निर्देशानुसार ओएसडी श्री गोपाल गौतम जी ने बरसात के नुकसान को लेकर कश्मीर पंचायत का दौरा किया उनके साथ महिंद्र सिंह गोरा, मनजीत मन्नू ज़िला प्रवक्ता युवा कांग्रेस हमीरपुर, शशि,कपिल गिप्पी,राज कुमार,आशीष डोगरा ,अशोक कुमार कश्मीर पंचायत दाड़ टेहली वार्ड बूथ प्रभारी , विजय कुमार, मन्नू ,सोमराज आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।