December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मैहला में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

चंबा 25 सितंबर: डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा के सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रो (कैच) के तत्वावधान में ज़िला को तंबाकू मुक्त बनाने को लेकर मैहला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में नेहरू युवा केंद्र चंबा के जिला समन्वयक निशा व बलदेव, यूथ क्लब के सदस्यों सहित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहला के विद्यार्थियों ने भाग लिया।कैच परियोजना की परियोजना स्वयंवक डॉ साक्षी प्रतिभागियो का स्वागत किया तथा कैच व उसके तहत हुई पहलुओं पर चर्चा की और मार्केट में आए नए तंबाकू पदार्थ के दुष्प्रभावों के बारे में बताया ।इसके अतिरिक्त कार्यशाला में कैच परियोजना की जिला समन्वयक डॉ ऐश्वर्या ने विभिन्न तंबाकू नियंत्रण नियमों के प्रावधानों और तंबाकू उत्पादों से होने वाली गंभीर दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारियां साझा की।प्रवक्ता संस्कृत योगराज आचार्य ने भी विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया । कार्यशाला के अंत मे प्रतिभागियों ने तंबाकू मुक्ति की शपथ भी ग्रहण करवाई गई।